दिल्ली में एक्शन में नजर आये नीतीश कुमार.

सिटी पोस्ट लाइव : पार्टी की  राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद  रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में पार्टी के लोगों से मिलते रहे. दिल्ली में उन्होंने कई अलग-अलग राज्यों से आए जदयू नेताओं से मुलाकात की. रविवार को मुख्यमंत्री सबसे पहले जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के आवास पर पहुंचे.कुछ देर वहां रहने के बाद वह केंद्रीय मंत्री व जदयू के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के आवास पर पहुंचे. ललन सिंह के साथ विमर्श करने के बाद वह वापस दिल्ली स्थित अपने आवास लौट आए.

 

 दोपहर बाद उन्होंने अलग-अलग राज्यों से पहुंचे जदयू नेताओं से मुलाकात की. चुनाव के बारे में फीड बैक भी लिया. रात आठ बजे के करीब वह वापस पटना लौट आए. मुख्यमंत्री ने कहा कि संजय झा अब दिल्ली में रहकर पार्टी की राष्ट्रीय गतिविधियों व कार्यों को देखेंगे. घटक दलों के साथ समन्वय की जिम्मेदारी को भी संभालेंगे.जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उन्होंने स्वयं संजय झा को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव रखा जिसे पार्टी को सर्वसम्मति मिली. संजय झा पूर्व में भी पार्टी की तरफ से बिहार के बाहर के राज्यों का कामकाज देख चुके हैं. ललन सिंह को जदयू कोटे में केंद्र में मंत्री बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि इस कड़ी में वह श्रेष्ठ नाम हैं.

CM Nitish Kumar