सामाजिक न्याय के सबसे बड़े दुश्मन नीतीश कुमार .

सिटी पोस्ट लाइव  : बिहार में बढ़ते अपराध और वीआइपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिटा की ह्त्या को लेकर बिहार में सियासत तेज है.कल इंडिया गठबंधन पुरे बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर आक्रोश मार्च निकालेगा.आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का कहना है कि उनकी पार्टी ने विरासत में नीतीश कुमार को 2005 में एक शांत और अपराधमुक्त बिहार दिया था.लेकिन आज बिहार में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं.अपराध चरम पर है.बिहार में कोई सुरक्षित नहीं है.इतना ही नहीं जगदानंद सिंह ने तो नीतीश सरकार पर महिला रिमांड होम और सरकारी आश्रय घरों में रहनेवाली बेटियों को वेश्या बना देने का गंभीर आरोप भी लगा दिया है.

 

 जगदानंद सिंह ने कहा कि लालू यादव को विरासत में नरसंहार और अपराध से ग्रसित बिहार मिला था जिसे ठीक करने में 10 साल का वक्त लगा.जैसे ही लालू यादव के साजिक न्याय की वजह से बिहार को अपराध और नरसंहार मुक्ति  मिली नीतीश कुमार 2005 में सत्ता में आ गये.उनकी वजह से अपराध और नरसंहार पर लगाम नहीं लगा बल्कि लालू यादव के सामाजिक न्याय का ये कमाल था. जगदानंद सिंह ने कहा कि लालू यादव को केवल बदनाम किया गया और उनके अच्छे कामों को नीतीश कुमार ने बड़ी चतुराई से अपने खाते में डाल लिया.

 

जगदानंद सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार की राजनीति अब ख़त्म हो गई है.उनका असली चेहरा अब सामने आ गया है.तेजस्वी यादव ने जिस तरह से 18 महीने में 5 लाख नौकरियां दे दी, जातीय जनगणना और आरक्षण की सिमा को बढ़ाकर 75 फीसदी तक पहुंचा दिया ,जनता समझ गई है कि    नीतीश कुमार ने कैसे उन्हें 18 साल तक छला है.उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ही बिहार को आगे ले जा सकते हैं.वहीँ रोजगार दे सकते हैं और सामाजिक न्याय को आगे बढ़ा सकते हैं.उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सामाजिक न्याय के सबसे बड़े दुश्मन हैं.बीजेपी उनका इस्तेमाल कर रही है.

JAGADANAND SINGH