नीतीश सरकार देने जा रही 50 हजार लोगों को 2-2 लाख रुपये.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार लघु उद्यमी योजना के लिए  उद्योग विभाग ने  50 हजार लाभुकों का चयन कर लिया गया है. 10 हजार लाभार्थियों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है. वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अनुसूचित जाति के  12,568 और अनुसूचित जनजाति के 936 और सामान्य वर्ग के 5,728 लोगों का चयन किया गया है.उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य में जाति आधारित गणना में कुल सर्वेक्षित 2.76 करोड़ है. इनमें 94 लाख परिवार ऐसे हैं, जिनकी मासिक आमदनी छह हजार रुपये से कम है. मु्ख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर आर्थिक रूप से गरीब परिवारों को स्वरोजगार के लिए सहायता दिए जाने को ले बिहार लघु उद्यमी योजना आरंभ की गई है.इसके तहत प्रत्येक लाभुक को दो लाख रुपये की राशि अनुदान के रूप में दी जाएगी.

 

उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौंड्रिक के अनुसार इस योजना के लाभार्थियों के चयन के लिए पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए थे. पोर्टल पांच फरवरी से 20 फरवरी तक खोला गया.इस दौरान 2,02013 आवेदन आए। अनुसूचित जाति से 61,494, अनुसूचित जनजाति वर्ग से 3150, अतिपिछड़ा वर्ग से 73,385, पिछड़ा वर्ग से 46,996 तथा सामान्य वर्ग से 16,988 आवेदन प्राप्त हुए. इन्हीं आवेदकों से 50 हजार लाभार्थियों का चयन किया गया. वित्तीय वर्ष 2023-24 में इस योजना के लिए 250.00 करोड़ तथा 2024-25 के लिए 1000 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है.

nitish govt