चुनाव के बाद नीतीश सरकार की बड़ी बैठक आज.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : आज  बिहार सरकार के कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक शाम 4.30 बजे मुख्य सचिवालय स्थित मंत्रिमंडल कक्ष में होगी. सूत्रों के अनुसार आज की कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है.गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव की वजह से लगभग तीन महीनों से सरकारी कामकाज बाधी था. बिहार री सरकार कोई बड़ा फैसला भी नहीं ले पा रही थी. अब आदर्श आचार संहिता हटने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है जिसमें बड़े फैसले लिए जाने हैं.

लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद 18 मार्च को कैबिनेट की बैठक हुई थी. इस बैठक में इसलिए कोई बड़ा फैसला नहीं लिया जा सका था क्योंकि आदर्श आचार संहिता लागू थी. इसके पहले 15 मार्च की कैबिनेट मीटिंग में 108 प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई थी. बिहार सरकार के कर्मचारियों और सरकारी पेंशन भोगियों को बढ़ती महंगाई से राहत देते हुए चार प्रतिशत डीए में वृद्धि की गई थी. इसके अतिरिक्त राजगीर में एयरपोर्ट बनाए जाने और भागलपुर एयरपोर्ट का जीर्णोद्धार करने का भी निर्णय किया गया था.

Share This Article