चुनाव की तैयारी में जुटे नीतीश, ली विधायकों की क्लास.

विधायकों को दिए लोकसभा चुनाव के टिप्स, बोले भाजपा... अब सांसदों से होगी मुलाकात.

सिटी पोस्ट लाइव :शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी के विधायकों से वन टू वन मुलाक़ात की.उन्होंने  विधायकों व विधान पार्षदों को क्षेत्र में जाकर लोगों से संपर्क साधने और लोक सभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया है.पिछले  दो दिनों से मुख्यमंत्री अपने आवास पर विधायकों से मिल रहे थे. शुक्रवार की दोपहर जब जदयू विधायकों से मिलने का सिलसिला खत्म हुआ तब उन्होंने 12.30 बजे के बाद उन्होंने जदयू विधान पार्षदों से मिलना आरंभ किया. उनकी समस्याएं पूछीं और अपने अधिकारियों को बुलाकर उन्हें नोट भी कराया.

 जदयू विधायकों व विधान पार्षदों से मुख्यमंत्री के मुलाकात का सिलसिला वन टू वन था. जिन विधायकों को मिलने के लिए मुख्यमंत्री आवास में बुलाया गया था उन्हें एक जगह बिठा दिया गया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने अपने कक्ष में एक-एक विधायकों से अलग-अलग बात की. एक विधायक व विधान पार्षद से उनकी बातचीत औसत दस से बारह मिनट तक चली.मुख्यमंत्री से मिलकर लौट रहे विधायकों ने बताया कि उनसे क्षेत्र में चल रहे कार्यक्रमों और योजनाओं के बारे में पूछा. विकास से जुड़ी योजना के साथ-साथ सामाजिक प्रक्षेत्र की योजनाओं के बारे में भी बात की. राशि की कमी के कारण अगर कोई योजना फंसती है तो उस संबंध में तुरंत सूचना देने को कहा.

मुख्यमंत्री ने विधायकों व विधान पार्षदों से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि भाजपा से भिड़ने के लिए तैयार रहें. उनसे जुड़े क्षेत्र में पार्टी के संगठन की क्या स्थिति है इस बारे में भी बात की।विधायकों व विधान पार्षदों से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने लोगों से कहा कि वह पार्टी के सांसदों से भी वन टू वन मुलाकात करेंगे. संसदीय क्षेत्र में हुए काम और चल रही योजनाओं के बारे में भी बात करेंगे.

Mission 2024