नंदकिशोर यादव बनेंगे बिहार विधानसभा के स्पीकर.

छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय हैं नंद किशोर यादव, 7 बार चुने जा चुके हैं विधायक.

सिटी पोस्ट  लाइव :  बिहार विधानसभा के नए अध्यक्ष पद के लिए आज मंगलवार को बीजेपी विधायक नंदकिशोर यादव नॉमिनेशन करेंगे. बिहार के पूर्व पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव आज  सुबह 10:30 बजे के करीब बिहार विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करेंगे. नंद किशोर यादव ने छात्र जीवन से ही राजनीति की शुरुआत की थी.राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सक्रिय स्वयंसेवक के रूप में समाज सेवा-यात्रा शुरू करने वाले नंदकिशोर यादव का राजनीतिक सफरनामा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ने के बाद प्रारंभ हुआ था. वह लगातार 7 बार पटना साहिब क्षेत्र से विधायक का चुनाव जीत चुके हैं. उन्होंने बिहार सरकार में लंबे समय तक पथ निर्माण मंत्री का विभाग संभाला है.

नंदकिशोर यादव स्वास्थ्य मंत्री, पर्यटन मंत्री भी रह चुके हैं. इसके अलावा वह सदन में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका भी निभा चुके हैं. वह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. साथ ही उन्होंने बिहार में अन्य पदों पर अपना योगदान दिया है.पटना नगर निगम का पार्षद चुने जाने से शुरू हुई उनकी राजनीतिक यात्रा आज इस मुकाम तक पहुंची है. न केवल भारतीय जनता पार्टी बल्कि इसके अनुषांगिक संगठनों के विभिन्न पदों का सफल निर्वहन करते हुए प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष तक पहुंचना उनकी कर्तव्यनिष्ठा और कार्यकर्ताओं के बीच लोकप्रियता का प्रमाण है. वह लगातार 7 बार अपने गृह क्षेत्र पूर्वी पटना (बाद में पटना साहिब) विधान सभा क्षेत्र से निर्वाचित हो चुके हैं.

नंद किशोर यादव का जन्म 26 अगस्त 1953 को हुआ. उनके पिता का नाम स्व. पन्ना लाल यादव और मां का नाम स्व. राजकुमारी यादव हैं. उनके परदादा स्व. झालो सरदार, अपने समय के एक प्रसिद्ध जमींदार थे. ऐसा कहा जाता है कि उन्हें शेर पालने का शौक था. उनके दादा स्व. रामदास यादव को पक्षी पालने का शौक था. नंदकिशोर यादव अक्सर यह कहते है कि हम शेर से चिड़ियों पर आ गये. नंद किशोर का पुश्तैनी घर गोलकपुर (महेन्द्रू) में था जहां आज पटना लॉ कॉलेज का छात्रावास अवस्थित है. नंदकिशोर यादव दसवीं के बाद स्नातक की पढ़ाई शुरू की पर बीच में ही छोड़नी पड़ी. छात्र जीवन से ही वह राजनीति में सक्रिय हुए.

BIHAR ASSEMBLY SPEAKERNANDKISHOR YADAV