सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजनीति में फिर से एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.विकासशील इंसान पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी महागठबंधन को छोड़कर एनडीए के साथ आ सकते हैं. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि मुकेश सहनी महागठबंधन का साथ छोड़ एनडीए में जाने वाले हैं, हालांकि पार्टी की ओर से लगातार ऐसी खबरों को अफवाह बताया जा रहा है. इन्ही चर्चाओं के बीच बुधवार को राज्य सरकार के मंत्री व अशोक चौधरी सहनी से मिलने उनके ककड़बाग स्थित आवास पहुँच गये तो चर्चा और भी तेज हो गई.
दोनों नेताओं की मुलाकात करीब 45 मिनट तक चली. दोनों के बीच ताजा राजनीतिक हालात, स्वास्थ्य, परिवार सहित अन्य मुद्दे पर चर्चा हुई. हालांकि, वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने सहनी के एनडीए में जाने को अफवाह बताते हुए कहा कि दोनों नेताओं की यह मुलाकात राजनीति की जगह पारिवारिक है. दोनों नेताओं के बीच व्यक्तिगत संबंध है.गौरतलब है कि पिछले लोक सभा चुनाव में मुकेश सहनी महागठबंधन के साथ तीन सीटों पर चुनाव लादे थे लेकिन एक भी सीट जीत नहीं पाये.अब चर्चा है कि विधान सभा चुनाव वो एनडीए के साथ लड़ना चाहते हैं.