आज से शुरू हो रहा मानसून सत्र, हंगामेदार होने के आसार.

सिटी पोस्ट लाइव : आज से  विधानमंडल का मानसून सत्र शुरू हो रहा है. सोमवार से प्रारंभ होनेवाले मानसून सत्र के हंगामेदार होने की संभावना है. मानसून सत्र के पहले दिन विस में रूपौली के नवनिर्वाचित निर्दलीय विधायक शंकर सिंह को सदन की सदस्यता की शपथ दिलाई जाएगी. सरकार वित्तीय वर्ष 2024-25 का प्रथम अनुपूरक पेश करेगी. बीच की अवधि में राज्यपाल की ओर से प्रख्यापित अध्यादेशों की प्रतियां सदन पटल पर रखी जाएगी. पहले दिन का समापन शोक संदेश से होगा. पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित नौ पूर्व सदस्यों के प्रति शोक व्यक्त किया जाएगा.

 

सरकार पर हमला करने के लिए विपक्ष पूरी तरह से तैयार है.विपक्ष विधि व्यवस्था की स्थिति को लेकर जोरदार हमला बोलेगा. पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी के हत्यारों को तो पकड़ लिया गया है लेकिन विपक्ष इसी मामले को लेकर कानून व्यवस्था पर सवाल करेगा.बिहार में लगातार ध्वस्त हो रहे पूल-पुलिया को लेकर भी विपक्ष हमलावर रहेगा.विपक्ष के हंगामे का जबाब देने की तैयारी  सरकार पहले ही कर चुकी है. सरकार कह सकती है कि ठेकेदार काली सूची में डाले गए हैं. इंजीनियरों को निलंबित किया गया है. पुल-पुलियों की मरम्मत या पुनर्निमाण की जवाबदेही उन्हीं ठेकेदारों को दी गई है, जिन्होंने इनका निर्माण किया था.सरकार ये भी कह सकती है कि   ध्वस्त हुए अधिसंख्य पुल-पुलियों का निर्माण पूर्ववर्ती सरकार में हुआ था, जिसके कर्ता-धर्ता अभी विपक्ष में हैं.

 

लोकसभा चुनाव के परिणाम के आधार पर विपक्ष संसद के दोनों सदनों में आक्रामक है. इसी परिणाम के नाम पर विपक्ष की ऐसी ही आक्रामकता राज्य के दोनों सदनों में देखी जा सकती है. लोकसभा चुनाव में राजग 39 सांसदों की संख्या के साथ गया था। वापसी 30 की हुई.10 सांसद विपक्षी खेमें के हो गए. यह विपक्ष के मनोबल बढ़ाने के लिए काफी है. लोकसभा चुनाव के बाद हुए रूपौली विधानसभा चुनाव ने पक्ष और विपक्ष को बराबरी पर ला दिया है. इसमें निर्दलीय शंकर सिंह की जीत हुई.

BIHAR ASSEMBLY