बिहार में MLA-MLC फंड बढ़ा, अब सालाना मिलेंगे 4 करोड़.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में अब विधायकों और एमएलसी (MLA and MLC) के विकास कोष को 3 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 4 करोड़ रुपये सालाना कर दिया गया है.अब विधायक और एमएलसी अपने क्षेत्र में विकास के कामों के लिए 4 करोड़ रुपये सालाना का इस्तेमाल कर सकेंगे.ये फैसला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया. विधायक और एमएलसी अब मुख्यमंत्री स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (सीएमएलएडीएस) के तहत अधिक धन का उपयोग कर सकते हैं. यह बढ़ोतरी चालू वित्त वर्ष से प्रभावी होगी.

गौरतलब है कि हर विधयक और विधान पार्याषद को अपने क्षेत्र के विकास के लिए फण्ड मिलता है.पहले यह सालाना तीन करोड़ रूपये था लेकिन अब 4 करोड़ कर दिया गया है.विधायक निधि में इस बढ़ोतरी का सभी दलों ने स्वागत किया है.गौरतलब है कि इस फंड के गलत इस्तेमाल या फिर इसमे भर्ष्टाचार का आरोप भी लगता रहा है.सरकार विधायक और विधान परिषद् के विकास निधि से होनेवाले विकास कार्यों की निगरानी के लिए भी विशेष व्यवस्था की योजना बनाने जा रही है.

MLA FUND