CM के औचक निरिक्षण में पकडे गये मंत्री-अधिकारी.

 सिटी पोस्ट लाइव:: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आजकल एक्शन में हैं.वो कभी भी किसी दफ्तर में औचक निरिक्षण के लिए पहुँच जा रहे हैं.आज  मंगलवार को नीतीश कुमार  अचानक विकास भवन पहुंच गए और शिक्षा विभाग का जायजा लेना शुरू कर दिया. अधिकारी से लेकर कर्मचारियों सभी में हड़कंप मच गया.मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar)ने  इस दौरान, शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर (Education Minister Chandra shekhar)  को अनुपस्थित पाया .

 

नीतीश ने शिक्षा मंत्री को कॉल किया और कहा- मैं आपके विभाग में घूम रहा हूं और आप बाहर हैं. कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक भी नहीं मिले. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार स्वास्थ्य विभाग पहुंचे और वहां निरीक्षण किया, लेकिन वह भी उन्हें विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय नहीं मिले.इसके बाद, उद्योग विभाग गए वहां उन्हें उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव से भेंट हुई.मुख्यमंत्री ने कहा कि केवल यहीं पर अधिकारी समय पर मिले हैं.

 

मुख्‍यमंत्री सुबह करीब 10 बजे भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Choudhary) के कक्ष में पहुंच गए, उस वक्त वहां अशोक चौधरी अनुपस्थित थे. सीएम के पहुंचने के दो मिनट बाद मंत्री पहुंचे तो नीतीश ने कहा कि आज आपको अनुपस्थित माना गया है.

CM Nitish Kumar