नीतीश कुमार की नई टीम से कई दिग्गज नेता गायब.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर नीतीश कुमार की नई सेना तैयार हो गई है.नीतीश कुमार की इस नई टीम से कई दिग्गज गायब हैं तो की नए चेहरे शामिल हैं.प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के अनुसार  संगठन में वैसे लोगों को जगह दी गई है जो पार्टी के नज़र में आने वाले विधान सभा चुनाव में महत्वपूर्ण रोल अदा कर सकते हैं.  संगठन को मज़बूत और धारधार बनाने के लिए संगठन में बड़े बदलाव किए है. पिछली जंबो कमिटी जिसमें 300 सदस्य थे; इस बार 115 नेताओं को प्रदेश कमिटी में जगह दी गई है.

प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के अनुसार  वैसे लोगों को बाहर किया गया है जो संगठन में निष्क्रिय भूमिका में थे. उमेश कुशवाहा ये भी बताते हैं कि कई लोगों को संगठन में जगह नहीं मिली है. उन्हें अलग से भूमिका दी जाएगी जिनकी भूमिका चुनाव में महत्वपूर्ण होगी.गौरतलब है कि नीतीश कुमार की इस नई टीम में जेडीयू के पूर्व राष्ट्रिय अध्यक्ष ललन सिंह शामिल नहीं हैं. पार्टी के प्रदेश संगठन में 10 उपाध्यक्ष, 1कोषाध्यक्ष, 49 महासचिव, 46 सचिव और 9 प्रवक्ता बनाए गए है.


प्रदेश अध्यक्ष के करीबी लोगों के अनुसार कई लोगों को कमिटी में जगह नहीं मिली है; उन्हें पार्टी चुनाव में टिकट दे सकती है. जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष की जो लिस्ट जारी की गई है उसमें 10 को जगह दी गई हैं. इनमें रविंद्र प्रसाद सिंह, अजीत चौधरी, महाबली सिंह, मुनेश्वर चौधरी, संजय सिंह, हारून रशीद, बैद्यनाथ प्रसाद विकल, प्रमिला कुमारी प्रजापति, अमर कुमार अग्रवाल और कलाधर प्रसाद मंडल को उपाध्यक्ष बनाया गया है. इस कमिटी में 49 लोगों को प्रदेश महासचिव बनाया गया है जिनमें वासुदेव कुशवाहा, मनीष कुमार, धर्मेंद्र चन्द्रवंशी, राणा रणधीर सिंह चौहान, भूमिपाल राय, मेजर इक़बाल हैदर वीरेंद्र कुशवाहा कुछ प्रमुख नाम है. वहीं, इस कमिटी में नौ प्रवक्ता भी बनाए गए हैं जिनके ऊपर पार्टी की बात को मीडिया में रखना है. जदयू के नौ प्रवक्ता नीरज कुमार निहोरा यादव ,अंजुम आरा हिमराज राम अरविंद निषाद भारती मेहता परिमल कुमार अनुप्रिया मनीष कुमार शामिल हैं.

TAGGED:
Share This Article