RJD के टिकेट पर चुनाव लड़ेगें JDU के कई नेता.

सिटी पोस्ट लाइव : RJD ने JDU के तीन नेताओं को अपनी पार्टी से लोक सभा चुनाव लड़ाने का फैसला लिया है.तेजस्वी यादव ने JDU के पूर्व विधायक ,युवा JDU के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा को औरंगाबाद सीट से चुनाव लड़ाने का ऐलान कर दिया है.सूत्रों के अनुसार लालू यादव JDU के बागी विधायक डॉक्टर संजीव और बीमा भारती को लोक सभा चुनाव लड़ाने का मन बना चुके हैं.लालू यादव  पप्पू यादव की पूर्णिया की सीट से बीमा भारती और खगड़िया से डॉक्टर संजीव को लड़ाने का मन बना चुके हैं.

नीतीश सरकार के विश्वास मत के दौरान खेला करने की आरोपी JDU विधायिका बिमा भारती सरकार के निशाने पर हैं. नीतीश सरकार के विश्वासमत के दिन ही  पुलिस ने उनके पति खूंखार बाहुबली अवधेश मंडल और उनके बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेंज दिया था.बिमा भारती इसको लेकर बेहद नाराज हैं.सूत्रों के अनुसार वो पूर्णिया लोक सभा सीट से RJD के टिकेट पर चुनाव लड़ सकती हैं.अपनी ही सरकार पर हमलावर बीमा भारती ने ख़ास बातचीत में ये खुलासा कर दिया है कि उन्हें मौका मिलेगा तो पूर्णिया से जरुर चुनाव लड़ेगी.

JDU विधायक डॉक्टर संजीव भी लोक सभा चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं.उनका कहना है कि अगर उनकी पार्याटी उन्हें मौका देती है तो जरुर चुनाव लड़ना चाहेगें.अगर पार्टी ने मौका नहीं दिया तो RJD से भी वो चुनाव लड़ सकते हैं.डॉक्टर संजीव ने अपनी ही सरकार पर जमकर हमला बोला है.उन्होंने भर्ष्टाचार को लेकर बड़ा सवाल उठाया है.उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के दो मंत्री लगातार उनके खिलाफ शाजिश कर रहे हैं.वो मुख्यमंत्री से हसक्षेप की उम्मीद रखते हैं.अगर ऐसा नहीं हुआ तो वो बड़ा फैसला ले सकते हैं.

अपनी पार्टी के विधायकों को लालू यादव द्वारा अपने टिकेट पर लोक सभा चुनाव लड़ाए जाने और मुंगेर सीट से कुख्यात अपराधी अशोक महतो की पत्नी को JDU के ललन सिंह के खिलाफ मैदान में उतारे जाने को लेकर तीखा हमला बोला है.नीरज कुमार ने कहा कि JDU के विधायकों के जरिये लड़ाई जितने की लालू यादव की कोशिश नाकाम होगी.नीरज कुमार ने कुख्यात अपराधी अशोक महतो की पत्नी को अपने सांसद ललन सिंह के खिलाफ चुनाव में उतारे जाने को लेकर लालू यादव पर तीखा हमला किया लेकिन इस सवाल का उनके पास कोई माकूल जबाब नहीं है कि सुशासन बाबू ने RJD के तीन बाहुबलियों का सहारा अपनी सरकार बचाने के लिए क्यों लिया.

BIHAR POLITICS