आनंद किशाेर समेत कई IAS अधिकारियों का तबादला.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : IAS अधिकारी आनंद्किशोर का तबादला हो गया है.नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर को अब वित्त विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. आनंद किशोर की जगह पर्यटन सचिव अभय कुमार सिंह को नगर विकास एवं आवास विभाग का सचिव बनाया गया है. वित्त विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह को ग्रामीण विकास विभाग का सचिव बनाया गया है. वह पर्यटन विभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे.

वित्त विभाग के सचिव दीपक आनंद को श्रम संसाधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इस व्यवस्था के बाद सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव बी राजेंदर श्रम संसाधन विभाग के प्रधान सचिव के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त हो गए हैं. बिहार राज्य पथ विकास निगम के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक को बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक निलेश रामचंद्र देवरे को मंत्रिमंडल सचिवालय के विशेष सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

Share This Article