तेजस्वी यादव को मांझी ने बता दिया कैसा पहलवान?

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम माझी ने निशाना साधा है.उन्हें एक ऐसा पहलवान बता दिया है जो हरबार हार के बाद अगलीबार जीत लेने का दावा करता है. पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने छत्तीसगढ़, राजस्थान, एमपी, तेलंगाना और मिजोरम के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार होने के तेजस्वी के दावे पर तंज कसा है. बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने गया  कहा कि हर पहलवान अक्सर अखाड़ा में यही कहता है कि अबकी बार आओ, पटक देंगे.

 

तेजस्वी और विपक्षी एकता को लेकर बने आईएनडीआईए गठबंधन को घेरते हुए मांझी ने कहा कि चले थे चौबे बनने कि भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे. सभी दल एक होकर बीजेपी का सामना करेंगे, लेकिन आज स्थिति क्या है? ताश के पत्ते की तरह सब बिखर गए हैं.जीतन राम मांझी ने कहा कि अपने कार्यकर्ताओं का मन बहलाने के लिए तेजस्वी कुछ भी बोल देते हैं. इसका बहुत मायने नहीं है.उन्होंने  कहा कि छतीसगढ़, मिजोरम समेत पांच राज्यों में नरेंद्र मोदी की सरकार बनेगी. उनकी लोकप्रियता है. उनका कोई विकल्प नहीं है. भारत की करोड़ों जनता सब समझ चुकी है.

 

जीतन राम मांझी ने दुर्गा पूजा की बधाई देते हुए कहा कि नवरात्र में कन्या पूजन की परंपरा रही है. उन्होंने कहा कि अगर समाज में महिलाओं को सम्मान देना है तो बेटियों को अच्छी शिक्षा देनी होगी.मांझी ने अपने बारे में कहा कि जब हम सीएम बने थे तो कहा था कि सभी जाति, धर्म के लोगों के लिए पहली कक्षा से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक की शिक्षा फ्री की जानी चाहिए.आज दुर्भाग्य है कि वह सिस्टम लागू नहीं हुआ. पैसे वाले तो पैसे से डिग्री ले लेते हैं, इसलिए कहा कि कन्या के पूजन से नहीं, बल्कि इसके लिए सरकार को आगे बढ़ना चाहिए.

JITAN MANJHI