लालू यादव दोषी ,निशाने पर तेजस्वी यादव, जानिये इनसाइड story.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : सीबीआई ने लैंड फॉर जॉब स्कैम में बिहार के उप-मुख्यमंत्री  तेजस्वी यादव को भी लपेटे में ले लिया है.उनको भी आरोपी बना दिया है.गौरतलब है कि  जिस समय का आरोप है, उस समय तेजस्वी यादव  नाबालिग थे.  अभी तेजस्वी 32 साल के हैं. तब लगभग 13 साल के रहे होंगे. कोई पिता अगर बच्चे के नाम पर संपत्ति लेता हैं तो बच्चा दोषी कैसे हो  सकता है? पिता पर दोष बन सकता है बच्चे पर नहीं.लेकिन इस दलील को सीबीआई ने नजर-अंदाज कर दिया है.

 

लैंड फॉर जॉब्स केस में लालू प्रसाद और उनके बेटे के खिलाफ CBI ने नई चार्जशीट दायर की है. इस चार्जशीट में लालू-राबड़ी-तेजस्वी समेत 17 लोगों के नाम हैं.CBI के इस कार्रवाई के बाद RJD  प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बीजेपी  कहा है कि ED-CBI से तेजस्वी यादव का जो ईलाज बीजेपी करवा रही है, उसका ओवर डोज हो गया है. अब इसका रिएक्शन हो रहा है. तेजस्वी यादव का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है.उन्होंने कहा कि जिस समय ये मामला आया था, उस समय तेजस्वी की न तो उम्र थी और न ही वह रेल मंत्री थे. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों को एक साथ लाकर तेजस्वी ने जो एकता दिखाई है और भाजपा के खिलाफ लड़ाई का ऐलान किया है. इसके कारण ही चार्जशीट में उनका नाम जबरदस्ती शामिल किया गया है.

 

JDU  प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि देश में एक स्वतंत्र जांच एजेंसी है, जिसका इस्तेमाल केंद्र सरकार विपक्ष के नेताओं के खिलाफ कर रही है. यह विपक्ष को डेमोरलाइज करने के लिए किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि लैंड फॉर जॉब्स मामले में लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव पर क्या आरोप गठित हुए हैं, इसकी सारी जानकारी लेने के बाद प्रतिक्रिया देंगे. हालांकि, केंद्र सरकार की मंशा ठीक नहीं है.

 

राजनीति के जानकारों के अनुसार राजनीतिक गलियारे में 2015-17 के बीच भी  लालू प्रसाद से बीजेपी नेताओं के संपर्क किये जाने की चर्चा थी.अब फिर से चर्चा है कि तेजस्वी या लालू प्रसाद बीजेपी की शरण में नहीं जाते हैं तो तेजस्वी को भी जेल जाना पड़ सकता है.महागठबंधन से अलग करने के लिए यह दबाव बनाया जा रहा है. 2015 से पहले मुलायम सिंह यादव को अध्यक्ष बनाने की बात हुई थी, तब शिवपाल यादव पर भाजपा ने प्रेशर बनाया था. उस समय भी गठबंधन नहीं बन पाया था.मायावती और केजरीवाल पर भी प्रेशर है. महागठबंधन के तमाम बड़े नेताओं पर यह प्रेशर है.

Share This Article