बिहार की सियासत में एंट्री करेंगे खान सर, प्रशांत किशोर की तारीफ़.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : शिक्षा जगत के चर्चित चेहरे भी प्रशांत किशोर के राजनीतिक तैयारी से प्रभावित हैं. पटना के मशहूर कोचिंग खान सर भी प्रशांत किशोर की तारीफ करते नजर आ रहे हैं.एक  वीडियो में खान सर कह रहे हैं कि प्रशांत किशोर चुनाव की तैयारी में जुटे हैं, और नए-नए विचारों पर काम कर रहे हैं. वीडियो में खान सर इससे अधिक कुछ नहीं कहा, लेकिन उनके शब्दों से साफ है कि वो प्रशांत किशोर के राजनीतिक विचारों से प्रभावित हैं. वीडियो जन सुराज के आधिकारिक X हैंडल से शेयर किया गया है.गौरतलब है कि खान सर के करोड़ों फोल्तालोवेर्स हैं.उनके द्वारा प्रशांत किशोर की तारीफ़ राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ है.

 

पंचायत चुनाव में खान सर ने विपिन कुमार के लिए प्रचार किया था. प्रचार के दौरान उन्होंने लोगों से कहा था कि 1000 नहीं 5000 लीजिए और वोट भी नहीं दीजिए. खस्सी (बकरा) 5 हजार में बिकता है, आदमी एक हजार में कैसे बिक जा रहा है. पैसा भी ले लेना, एक हजार नहीं 5 हजार लेना है और वोट भी नहीं देना है.पीके को लेकर खान सर के बयान को लेकर लोग  तरह के कयास लगा रहे हैं. ऐसे में देखना होगा कि आने वाले दिनों में खान सर और जन सुराज को लेकर क्या खबरें आती हैं. क्या खान सर औपचारिक रूप से जन सुराज में शामिल होंगे या फिर सिर्फ अपने विचारों से उनका समर्थन करते रहेंगे या फिर वो राजनीति में जा-सुराज के जरिये इंट्री मारेगें?

TAGGED:
Share This Article