सिटी पोस्ट लाइव : JDU सांसद सुनील कुमार उर्फ पिंटू पर एक महिला ने नौकरी देने के नाम पर उसका शोषण करने का आरोप लगाया है. मामले में महिला ने हाजीपुर के सीजीएम कोर्ट में सांसद के खिलाफ परिवाद दायर किया है. ये वही महिला है, जिस पर सांसद ने ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि सांसद ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते रहे.
इधर, जदयू सांसद ने महिला के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि उनके ऊपर लगे आरोपों को लेकर उन्हें जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ किसने शिकायत की वह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. उनका कहना है कि एक एडिटेड वीडियो के एवज में महिला सांसद से 2 करोड़ रुपए मांग रही है.
गौरतलब है कि एक हफ्ते पहले सांसद ने पटना में महिला के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. जिसमें सांसद ने बताया था कि एक महिला वीडियो को एडिट कर उसे वायरल करने की धमकी दे रही है. उसके बदले में 2 करोड़ रुपए की मांग कर रही है.अब वहीं महिला कोर्ट में चली गई है और संसद महोदय की मुश्किलें बढ़ गई हैं.