JDU ने अपने सांसद को दी नसीहत.

JDU बोली-टिकट के लिए जमीर मत बेचिए', , मंत्री बोले- जाति आधारित गणना पर हवाई बातें न करें.

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में जाति आधारित गणना पर सियासत गरमाई हुई है.विपक्ष तो जनगणना में झोलझाल का आरोप लगा ही रहा है साथ ही JDU के अंदर भी घमाशान शुरू हो गया है.JDU  के अंदर से भी इसे लेकर आवाजें उठने लगीं.JDU  के सीतामढ़ी सांसद  सवाल उठा रहे हैं. अब पार्टी ने उन्हें दो टूक जवाब दिया है.JDU  ने अपने सीतामढ़ी सांसद सुनील कुमार पिंटू पर बीजेपी के ईशारे पर काम करने का आरोप लगाया है.JDU के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि टिकट के लिए वह अपना जमीर बेच दिया है.नीरज कुमार ने रविवार को यह साफ कर दिया कि सुनील कुमार पिंटू की ओरिजनल टीम भाजपा है.

 

सुनील कुमार पिंटू ने जाति आधारित गणना के आंकड़े को अविश्वसनीय बताते हुए यह कहा था कि गड़बड़ी हुई है. तेली समाज की सही संख्या इस रिपोर्ट में नहीं आ पायी है.उनके इस वक्तव्य पर जल संसाधन मंत्री संजय झा ने यह कहा था कि सांसद पिंटू कहीं और से गाइड हो रहे हैं. उनका इशारा भाजपा की तरफ था. प्रदेश जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज ने कहा कि अपने ओरिजनल टीम के कप्तान को कहिए कि जाति आधारित गणना कराएं. एक अदद टिकट के लिए खामोश नहीं रहें.यह सवाल भी पूछें कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने कक्षा एक से आठ के पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति क्यों बंद कर दी. इसे चालू करवाएं.

INFIGHTING IN JDU