LJP सांसद पर JDU का पलटवार, पूल गिरने को लेकर बड़ा खुलासा..

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में लगातार ध्वस्त हो रहे हैं पूल-पुलिया की वजह से लोगों का पूल से विश्वास उठता जा रहा है.भागलपुर में गंगा नदी पर 1800 करोड़ रूपये ली लागत से बन रहा पूल तो पिछले तीन साल में तीनबार गिर चूका है.सबसे कमाल की बात ये है कि इस पूल का निर्माण करनेवाली कंपनी एसपी.सिंगला और कंसल्टिंग कंपनी रोडिक कंसलटेंट के खिलाफ कारवाई करने की बजाय सरकार ने इन्हीं दो कंपनियों को फिर से  पटना में भी गंगा नदी पर पूल बनाने का ठेका दे दिया है.सवाल उठ रहा है कि आखर सरकार इन दो कंपनियों पर इतना मेहरबान क्यों है?

 

एलजेपी (रामविलास) के सुप्रीमो चिराग पासवान तो केंद्र सरकार के फैसले पर लगातार सवाल उठा ही रहे हैं अब उनकी पार्टी के खगड़िया से सांसद राजेश वर्मा ने नीतीश सरकार पर हमला बोल दिया है.कानून व्यवस्था को लेकर उन्होंने बड़ा सवाल किया है.राजेश वर्मा के अनुसार अपराधी बेलगाम हो चुके हैं और व्यापारी दहशत में हैं.राजेश वर्मा पर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने पलटवार किया है.उन्होंने एलजेपी सांसद के बयान को बचकाना गैर- जिम्मेदाराना करार दिया है.

 

नीतीश कुमार की टीम से JDU के सांसद, केन्द्रीय मंत्री ललन सिंह बाहर कर दिए गए हैं.आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर नीतीश कुमार ने जो नई टीम बनाई है उसमे ललन सिंह को कोई जगह नहीं दी गई है.झारखण्ड चुनाव का प्रभारी अशोक चौधरी को बनाया गया है.एक दिन पहले झारखण्ड दौरा से लौटे अशोक चौधरी के अनुसार उनकी पार्टी विधान सभा चुनाव बीजेपी के साथ लडेगी.सीटों की संख्या को लेकर अभी बातचीत चल रही है.सूत्रों के अनुसार JDU कम से कम 4 सीटों पर झारखण्ड विधान सभा का चुनाव लडेगा.

Share This Article