BJP के साथ पारस पका रहे सियासत की नई खिचड़ी?

सिटी पोस्ट लाइव : बीजेपी  ने राज्य में चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर NDA (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के घटक दलों के बीच रायशुमारी तेज कर दी है. कल गुरुवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस से ‘सीक्रेट मीटिंग’ की. लोजपा प्रदेश कार्यालय में दोनों नेताओं की हुई मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है, लेकिन रणनीति दूरगामी है., लोकसभा चुनाव के दौरान राजग से जिस तरह पारस किनारे किए गए उससे पार्टी नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं की भी बेचैनी बढ़ी हुई है. ऐसे में कार्यकर्ताओं के दबाव को देखते हुए पारस ने गत दिनों राजग छोड़ने की भी चेतावनी दी थी.

 

पारस से दिलीप जायसवाल की मुलाकात के मायने निकाले जा रहे हैं.दोनों नेताओं की मुलाकात के बारे में लोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच एक घंटा से अधिक चली मुलाकात में कई बिंदुओं पर चर्चा हुई. मुख्य रूप से राजग में सम्मिलित सभी पार्टियों के बीच समन्वय स्थापित कर विधानसभा चुनाव लड़ने के साथ अन्य राजनीतिक विषयों पर महत्वपूर्ण रूप से वार्ता हुई.बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मुलाकात के दौरान कार्यालय में उपस्थित लोजपा एवं दलित सेना के नेताओं से भी मुलाकात की.

PASHUPATI PARAS