महागठबंधन में घमाशान, लालू के दांव से सब परेशान.

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार  महागठबंधन में सीटों के बटवारे को लेकर पेंच अभी भी फंसा हुआ है.अभीतक इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग फाइनल नहीं हुआ है लेकिन RJD सुप्रीमो लालू यादव ने उम्मीदवार तय करना शुरू कर दिया है.लालू यादव ने बक्सर , उजियारपुर, गया, जहानाबाद और कांग्रेस की परंपरागत सीट औरंगाबाद से अपना उम्मीदवार तय कर दिया है. लालू यादव के इस फैसले से कांग्रेस परेशान है.बिहार कांग्रेस प्रदेश के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने गुरुवार को RJD सुप्रीमो  लालू प्रसाद से मुलाकात की.

 

बिना सीट शेयरिंग फाइनल हुए RJD के उम्मीदवार तय किये जाने से दुसरे सहयोगी बाम दलों की बेचैनी भी बढ़ गई है.वाम दल के नेता दी राजा भी आज शाम लालू यादव से मिलने पहुंचे.उन्होंने कहा कि सबकुछ ठीक है और बहुत जल्द सीट शेयरिंग हो जाएगा.उन्होंने कहा कि कल दो बजे वो मीडिया को सीट शेयरिंग के बारे में बताएगें.

 

लालू राबडी आवास पर टिकेट के दावेदारों का जमावड़ा लगा हुआ है.सभी नेता लालू यादव और तेजस्वी यादव से मिलकर अपना दावा पेश कर रहे हैं.लालू यादव NDA को मात देने के लिए कई जगहों से बाहुबली नेताओं को मैदान में उतरने की तैयारी कर चुके हैं.मुंगेर से कुख्यात अपराधी अशोक महतो की पत्नी को, वैशाली से बाहुबली नेता मुना शुक्ल  और बेतिया या फिर कल्यानपुर लोक सभा सीट से BJP के बाहुबली नेता राजन तिवारी को और पटना से अपने बाहुबली विधान पार्षद रीतलाल यादव को  मैदान में उतारने की तैयारी है.

 

लालू यादव से मिलने राबडी आवास पहुंचे BJP नेता राजन तिवारी ने नक्षत्र न्यूज़ से ख़ास बातचीत में कहा कि वो बेतिया या फिर कल्यानपुर लोक सभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं.दोनों में कोई भी सीट से वो चुनाव जितने में सक्षम हैं.गौरतलब है कि राजन तिवारी एलजेपी ( रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी के भाई हैं.उनके बेतिया या कल्यानपुर सीट से चुनाव लड़ने से NDA की मुश्किल बढ़ सकती है.

 

लालू यादव के  बड़े बेटे तेजप्रताप यादव भी अपनी अपने समर्थकों के साथ लालू यादव से मिलने पहुंचे.सूत्रों के अनुसार तेजप्रताप भी अपने संगठन DSS के कार्यकर्ताओं को लोक सभा चुनाव लड़ाना चाहते हैं.पिछले लोक सभा चुनाव में पार्टी से अपने उम्मीदवारों को टिकेट नहीं दिए जाने से नाराज होकर तेजप्रताप ने कई सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े कर दिए थे.तीन जगहों पर उनके उम्मीदवार की वजह से RJD के उम्मीदवार की हार हो गई थी

BIHAR POLITICS