आज चुनाव हुए तो BJP और कांग्रेस को कितनी सीटें?

City Post Live

 

सिटी पोस्ट लाइव : विपक्षी दल केंद्र की सत्‍ता से बीजेपी को उखाड़ फेंकना चाहते हैं. 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में वे एकजुट होने की कवायद में जुटे हैं. इसे लेकर तमाम विपक्षी दलों ने पटना में बैठक की थी. अगली बैठक बेंगलुरु में होने वाली है. लेकिन इस बीच  टाइम्‍स नाउ नवभारत और ईटीजी का  एक अहम सर्वे सामने आया है.इस सर्वे के जरिये ये जानने की कोशिश की गई है कि आज की तारीख में चुनाव हो तो क्या होगा? इस सर्वे के अनुसार  तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्‍व में केंद्र में सरकार बनते दिख रही है. बीजेपी और सहयोगी दलों को सर्वे में 285-325 सीटें दी गई हैं. इसके उलट कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियां (UPA) 111-149 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है.

सर्वे में एक सैंपल साइज 1 लाख 35 हजार है. इसमें 60 प्रतिशत लोगों की प्रतिक्रिया टेलीफोन से और 40 फीसदी डोर-टू-डोर जाकर ली गईं. यह सर्वे उस वक्‍त भी जारी रहा जब विपक्षी दल पटना में एकजुटता की कवायद में लगे थे. हालांकि, दिलचस्‍प यह है कि लोगों के मूड में इस बात से कोई स्विंग नहीं दिखाई दिया. सर्वे से स्‍पष्‍ट है कि लोगों का भरोसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में बना हुआ है.अब सवाल ये उठता है कि क्या जनता के मूड को देखते हुए सरकार पांच राज्यों के विधान सभा चुनाव के साथ ही लोक सभा चुनाव करवा देगी.नीतीश कुमार को तो ऐसी ही आशंका है.

Share This Article