विधानसभा में जमकर हंगामा, CM के इस्तीफे की मांग.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के चौथे दिन भी सदन में विपक्ष ने खूब हंगामा हुआ. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष के विधायकों ने बिहार विधानसभा के बाहर जमकर हंगामा किया. विपक्ष के विधायक सदन के अंदर और बाहर दोनों जगह हाथ में पोस्टर बैनर लेकर बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट के विधायक वेल में पहुंच गए. हालांकि मार्शल ने विपक्ष के विधायकों के हाथ से पोस्टर बैनर ले लिया.

विपक्षी विधायक वेल में आकर नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी की और कई बार उनके इस्तीफे की मांग की. वहीं विधायकों ने टेबल भी पटका. विधानसभा अध्यक्ष ने सभी विधायकों से अपने स्थान पर जाकर अपनी बात कहने को कहा. फिर बार-बार टेबल पटकते हुए उठाकर गिराने की कोशिश और पीठ दिखाने पर स्पीकर भड़क गए और सीधे कहा कि अगर किसी को चोट लगी तो छोड़ूँगा नहीं, बड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं इससे पहले कांग्रेस विधायक साढ़े 10 बजे ही विधानसभा परिसर पहुंच गए और मुंह पर काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया.

बिहार विधानसभा की कारवाई के दौरान गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग और टेबल गिराने की कोशिश पर जब अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने जब कार्रवाई की बात की तो विपक्ष के विधायक और अधिक हंगामा करने लगे. विपक्ष के लगातार हंगामे को देख नीतीश कुमार विधानसभा से बाहर निकल गए.बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के चौथे दिन RJD की मसौढी विधायक रेखा पासवान ने अपनी आंख पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं विधानसभा के अंदर विपक्ष के विधायक धरना पर बैठ गए. विपक्ष के विधायक अपना अलग सदन चलाने लगे. इस दौरान विपक्ष के विधायकों ने महबूब आलम को अपना अध्यक्ष बना दिया. इस दौरान विपक्ष के विधायक बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.

Share This Article