कैसे हुई BJP नेता की मौत, अलग-अलग बयान से उलझी गुत्थी.

सिटी पोस्ट लाइव :विधान सभा मार्च के दौरान बीजेपी नेताओं – कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज और जहानाबाद के जिला महामंत्री विजय कुमार सिंह की मौत को  बिहार की राजनीति में उबाल है. मौत की गुत्थी उलझती जा रही है.बीजेपी के तमाम नेता उनकी मौत की वजह पुलिस लाठीचार्ज बता रहे हैं.लेकिन पटना पुलिस का दावा है कि डाकबंगला चौराहा पहुंचने से पहले विजय कुमार सिंह मूर्छित हो गए थे.  भाई वीरेंद्र ने कहा, हार्ट अटैक के पेशेंट को बहलाकर मार्च में शामिल कराया. लोगों को पकड़-पकड़कर मार्च में लाया गया था. मृतक बीजेपी कार्यकर्ता मार्च में शामिल था ही नहीं, लेकिन उसकी मौत पर हंगामा किया जा रहा रहा है.

विजय कुमार सिंह के साथ मौजूद जहानाबाद के बीजेपी कार्यकर्त्ता भारत प्रसाद के अनुसार विजय कुमार सिंह पुलिस लाठीचार्ज के बाद भगदड़ में गिर गये थे.गिरने  से उन्हें गंभीर चोट लगी होगी.घटना के प्रत्यक्षदर्शी भारत प्रसाद के अनुसार उन्हें सबसे पहले तारा अस्पताल में ले जाया गया.लेकिन हालत में सुधार नहीं होने पर उन्हें PMCH लाया गया.यहाँ डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.जितने लोग उतने तरह के ब्यान सामने आ रहे हैं.आज अपने नेता की मौत को लेकर बीजेपी ब्लैक फ्राइडे मना रही है.आज विधान सभा के मानसून सत्र में भी बीजेपी ने जमकर बवाल किया.

death of bjp leader