हरियाणा में BJP की हैट्रिक तो जम्मू-कश्मीर में NC की सरकार.

सिटी पोस्ट लाइव : हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधान सभा चुनाव के रुझान   सामने आ चुके हैं.हरियाणा में बीजेपी को बढ़त तो जम्मू कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है.12 बजे तक के  ताजा रुझानों की बात करें तो भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है.90 सीटों के आए रुझानों पर नजर डालें तो बीजेपी सरकार बनाती दिखाई दे रही है तो वहीं कांग्रेस भी कड़ी टक्कर दे रही है. एक समय 50 के आंकड़ा पार कर चुकी कांग्रेस जीत की दहलीज पर खड़ी दिखाई दे रही थी,लेकिन कुछ देर बाद ही गेंद भाजपा के पाले में चली गई. बीजेपी पर 50 सीटों पर आगे है और कांग्रेस भी 24 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. अन्य के खाते में 6 सीटें आती दिख रही हैं.आम आदमी पार्टी को अभी एक भी सीट नहीं मिली है.

 

जम्मू कश्मीर चुनाव के नतीजे नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के पक्ष में है.दोपहर 12 बजे तक के रुझान के अनुसार नेशन कांफ्रेंस 52 सीटों पर तो बीजेपी 24 सीटों पर आगे है.अगर यहीं ट्रेंड जारी रहा जिसकी ज्यादा संभावना है ,तो नेशनल कांफ्रेंस की सरकार बननी तय है.पीडीपी 5 सीटों पर सिमट गई है.कांग्रेस जम्मू कश्मीर के नतीजे से उत्साहित है तो बीजेपी लगातार तीसरीबार हरियाणा जीतकर देश में हवा अपने पक्ष में होने का दावा कर रही है.वैसे तो हरियाणा में उसी की सरकार बनती रही है, जिसकी केंद्र में सरकार होती है.लेकिन कोई भी दल अबतक हैट्रिक नहीं लगाया पाया है.

Haryana Elections