महागठबंधन की सरकार में शुरू हो गई है रार?

मात्र 15 मिनट चली कैबिनेट की मीटिंग.अलग अलग राह पकड़ते दिखे CM नीतीश-DYCM तेजस्वी.

 

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की महागठबंधन सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. गुरुवार को बुलाई गई कैबिनेट  महज 15 मिनट में ही खत्म कर दी गई. हालात ऐसे बने कि बैठक इतनी जल्द खत्म हुई कि मंत्री और अफसर अपना नाश्ता भी खत्म नहीं कर सके थे.कैबिनेट की बैठक खत्म होने के बाद नीतीश सरकार के कई मंत्री भारी मन से बाहर निकले. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लिफ्ट से आए जबकि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सचिवालय की सीढ़ी से नीचे उतरे.

 

नेताओं के बॉडी लैंग्वेज को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता था कि बैठक में हालात क्या रहे होंगे. बैठक के क्रम में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लिफ्ट के बगल में सीएम नीतीश कुमार का इंतजार करते दिखे जबकि उनके साथ मंत्री अशोक चौधरी भी थे.इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने दोनों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया और बिना बोले ही आगे बढ़ते चले गए. दूसरी तरफ मंत्री विजेंद्र यादव अकेले अपने चेंबर की ओर बढ़े. हालांकि बैठक में तीन एजेंडों पर मोहर लगी. बैठक में राज्य का अभिभाषण, बिहार सरकार का आम बजट 2024-25 और बजट 2023-24 का थर्ड सप्लीमेंट्री बजट को मंजूरी मिली है.

JDU RJD CRISIS