2024 का लोकसभा चुनाव नहीं लडे़गी HAM:मांझी.

सिटी पोस्ट लाइव : 2024 लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर घमाशान शुरू हो गया है.कम से कम 5 सीट की मांग करनेवाले हम पार्टी के मुखिया जीतन राम मांझी ने अब लोक सभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी एक भी सीट पर चुनाव नहीं लड़ेगी. इसपर जब उनसे पूछा गया कि आप मजाक तो नहीं कर रहें? उन्होंने कहा- आपको जो समझना है समझिए.23 जून को होने वाली विपक्षी एकता की बैठक से पहले जीतन राम मांझी का यह बयान आया है.  मांझी के बयान के बाद विपक्षी दलों को एकजुट करने निकले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घर में ही झटका लगता दिख रहा है.

 पटना में आगामी 23 जून को विपक्षी नेताओं का जुटान है.इस बैठक में शामिल होने के लिए महागठबंधन के साथी ‘हम’ के संरक्षक जीतन राम मांझी को आमंत्रित नहीं किया गया है. इससे मांझी नाराज हैं. उन्होंने नाराजगी भी जाहिर कर दी है. पूर्व सीएम मांझी के रुख से ऐसा लग रहा कि 23 जून से पहले ही नीतीश कुमार को बड़ा झटका लग सकता है.पूर्व सीएम और हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी के लिए पांच सीट पर दावा कर रहे थे, लेकिन सोमवार को उन्होंने कहा कि एक सीट पर भी चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने साफ कह दिया है कि अब हमारी पार्टी बिहार के एक सीट पर भी चुनाव नहीं लड़ने जा रही है.

Jitan Ram Manjhi