‘नीतीश कुमार को झुनझुना बजाने के लिए दे दिया.

सिटी पोस्ट लाइव :  आम बजट 2024 पर बिहार के पूर्व  सीएम लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने कहा है कि यह निराशाजनक बजट है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा ना दिए जाने पर लालू यादव ने कहा कि केंद्र की ओऱ से झुनझुना पकड़ा दिया गया है. दिल्ली से गुरुवार को पटना लौटे आरजेडी चीफ लालू यादव ने आम बजट पर कहा, ”एकदम निराशाजनक रहा. नीतीश कुमार को झुनझुना बजाने दे दिया.”गौरतलब है कि  लालू प्रसाद यादव दिल्ली गए हुए थे जहां उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. उसके बाद आज वह पटना पहुंचे हैं. तेजस्वी यादव भी मानसून सत्र में कल तक मौजूद नहीं थे जब बिहार में बजट पेश किया गया. आज वह विधानसभा सत्र में मौजूद रहेंगे. सत्तारूढ़ गठबंधन ने उनकी गैरमौजूदगी पर सवाल उठाए थे और विपक्ष को नेताविहीन तक करार दे दिया था.

 

बिहार को केंद्र सरकार की ओर से वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 59 हजार करोड़ रुपये दिए जाने की घोषणा की गई है. हालांकि विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिए जाने पर तेजस्वी यादव ने सवाल उठाए हैं. तेजस्वी ने कहा कि इस बजट ने फिर से आम लोगों को निराश किया है. बिहार को प्रगति की राह पर ले जाने के लिए रिवाइवल प्लान की जरूरत थी और  बिहार को विशेष राज्य के दर्ज के साथ विशेष पैकेज की जरूरत है.उधर, बिहार विधानसभा में भी राज्य का बजट पेश किया गया. बजट पर आज यानी 25 जुलाई को चर्चा होनी है लेकिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा होने लगा. विपक्ष भ्रष्टाचार, कानून-व्यवस्था के बिगड़ते हालात और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज का विरोध करते हुए प्रदर्शन कर रहा है.

LALU YADAV