JDU MLC और उनके बेटे को ईडी ने भेजा नोटिस.

बालू के अवैध कारोबार को बढ़ावा देने का है आरोप, पहले भी आयकर विभाग मार चूका है छापा.

सिटी पोस्ट लाइव :JDU  के विधान पार्षद राधा चरण सेठ की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. बालू के अवैध कारोबार मामले में प्रवर्तन निदेशालय  ने सेठ और उनके पुत्र कन्हैया को पूछताछ का नोटिस भेजा है.आरा-बक्सर स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र से जेडीयू के एमएलसी राधा चरण सेठ पर आरोप है कि वे बिहार में बालू माफियाओं के साथ मिलकर बालू के अवैध कारोबार को बढ़ावा दे रहे हैं.प्रवर्तन निदेशालय ने इस वर्ष जून महीने में सेठ के अलग-अलग ठिकानों पर छापा मारा था/ इसके पहले फरवरी महीने में टैक्स चोरी मामले में आयकर विभाग ने सेठ के घर छापा मारा था.

सूत्रों के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय की पटना इकाई ने राधाचरण सेठ और उनके पुत्र को पूछताछ के लिए यह नोटिस जारी किया है. दोनों को 15 दिनों के अंदर निदेशालय के कार्यालय में आने के लिए कहा गया है.RJD ईडी की इस कार्वाओ को राजनीती से प्रेरित बता रहा है.पहले भी जब सेठ के ठिकानों पर छापेमारी हुई थी तो सेठ ने राजनीतिक कारवाई बताया था.लेकिन ईडी के सूत्रों के अनुसार सेठ के खिलाफ पुख्ता सबूत हाथ लगे हैं और जांच में ठीक से सहयोग नहीं किया तो उन्हें जेल की हवा भी कहानी पड़ सकती है.

ED Notice To JDU MLC