नवादा से चुनाव लड़ना चाहते हैं डॉक्टर सहजानंद .

सिटी पोस्ट लाइव : IMA के पूर्व राष्ट्रिय प्रेसिडेंट डॉक्टर सहजानंद सिंह ने नवादा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताकर NDA की चिंता बढ़ा दी है.हालांकि डॉक्टर सहजानंद  NDA से ही चुनाव   लड़ना चाहते हैं लेकिन NDA ने अगर उन्हें अपना उम्मीदवार नहीं बनाया तो महागठबंधन उन्हें अपना उम्मीदवार बना सकता है.डॉक्टर सहजानंद केवल डॉक्टरों के बीच ही नहीं बल्कि आम लोगों के बीच भी बहुत लोकप्रिय हैं.उनके चुनाव मैदान में उतरने से सबकी चुनौती बढ़ सकती है.

 

डॉक्टर सहजानंद सिंह सीधे PMO के भी संपर्क में हैं और पार्टी के तमाम नेताओं से मिल चुके हैं. उन्होंने बताया कि उन्याहोंने PMO को पात्र लिखा था .तुरत PMO से फोन भी आ गया.उन्हें पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष जेपी नद्दा से मिलने के लिए कहा गया.लेकिन अभीतक नद्दा से उनकी मुलाक़ात नहीं हो पाई है.डॉक्टर सहजानंद सिंह ने कहा कि नवादा के लोगों से वो वर्याषों से जुड़े रहे हैं.उनके दुःख सुख में काम आते रहे हैं.वहां की जनता की मांग पर उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

 

डॉक्टर सहजानंद राज्य के ही नहीं बल्कि देश के चर्चित नेता हैं.50 फीस लेकर आज भी वो गरीब लोगों का ईलाज करते हैं.राज्य के गरीब लोग ईलाज के लिए उनके पास ही जाते हैं.  अगर बीजेपी ने डॉक्टर सहजानंद सिंह को उम्मीदवार बनाया तो पुरे देश के हजारों नामी-गिरामी डॉक्टर्स नवादा संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार करते नजर आयेगें.डॉक्टर सहजानंद का कहना है कि उनका मकसद नवादा को आगे बढ़ाना है.एक रोले मॉडल जिला बनाना है.अगर उन्हें चुनाव लड़ने का मौका मिला तो नवादा को बदल देगें.

DR SHAHJANAND SINGH