12 जून की विपक्ष की बैठक के लिए तैयार नहीं है कांग्रेस .

सिटी पोस्ट लाइव :12 जून को पटना में होनेवाली विपक्ष की बैठक को कांग्रेस आगे बढ़ाना चाहती है.सूत्रों के अनुसार कांग्रेस ने बैठक की तारीख आगे बढाने की मांग की थी जिसे मानने से JDU ने ये खाते हुए इंकार कर दिया है कि ये पहली बैठक है इसलिए इसे आगे बढ़ाना संभव नहीं.चर्चा है कि इसी बैठक में सीटों के बटवारे पर भी चर्चा होनी है जिसके लिए कांग्रेस अभी तैयार नहीं है.दरअसल, कई राज्यों में कांग्रेस का मुकाबला क्षेत्रीय दलों से ही है इसलिए वह सोंच समझ कर फैसला लेना चाहती है.

ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, हेमंत सोरेन,शरद पवार समेत कई विपक्षी दलों के नेता इस बैठक में शामिल होने वाले हैं.लेकिन अभीतक कांग्रेस पार्टी ये तय नहीं कर पाई है कि उसकी तरफ से बैठक में कौन भाग लेगा.कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह का कहना है कि ये फैसला पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष करेगें.गौरतलब है कि कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी या फिर खरगे इस बैठक में शामिल होगें तभी बात आगे बढ़ पायेगी.

JDU नेताओं का खाना है कि बैठक की तारिख कांग्रेस से बात के बाद ही तय की गई है.rahul गांधी भी 10 जून को विदेश से वापस लौट जायेगें.अगर राहुल गांधी इस बैठक में शामिल हिते हैं तो बैठक बेहद महत्वपूर्ण हो जायेगी लेकिन इसकी संभावना बहुत कम है.कांग्रेस ममता बनर्जी और नीतीश कुमार के एक सीट से एक उम्मीदवार को खड़ा करने के फ़ॉर्मूले से सहमत नहीं है.

OPPOSITION MEETING