सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अभी से विधान सभा चुनाव की तैयारी में जुट गये हैं. विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने सभी 38 जिलों में जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन (20 सूत्री) समिति का गठन कर दिया है. सभी जिलों में प्रभारी मंत्री अध्यक्ष बनाये गये हैं. एनडीए सरकार में शामिल बीजेपी और जेडीयू समेत अन्य सहयोगी दलों के 2 जिलाध्यक्षो को 2 उपाध्यक्ष बनाया गया है. हर जिला समिति में एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष समेत कुल 25 सदस्य मनोनीत किए गए हैं.
मंत्रिमंडल सचिवालय द्वारा शुक्रवार की देर रात जारी अधिसूचना के अनुसार संबंधित जिला के लोकसभा सांसद पदेन सदस्य होंगे. राज्यसभा सांसद अपने गृह जिला में पदेन सदस्य होंगे. जिला के सभी विधायक पदेन सदस्य होंगे. विधान पार्षद अपने गृह जिला जिला परिषद अध्यक्ष, महापौर, नगर अध्यक्ष भी पदेन सदस्य होंगे. संबंधित जिला के डीएम सदस्य सचिव होंगे. जिलों के अन्य आला अधिकारी भी पदेन सदस्य होंगे.
अधिसूचना के मुताबिक पटना जिला समिति में अध्यक्ष उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपाध्यक्ष अशोक कुमार व अभिषेक कुमार समेत कुल 25 होंगे. इनमें अशोक चंद्रवंशी, आसिफ कमाल, रमेश ठाकुर,देवेन्द्र प्रसाद,देवन्ति देवी, लालती देवी, पवन कुमार, अनिल रविदास, रामईश्वर मांझी, मो.शहीद, धर्मेन्द्र कुमार, अरूण कुमार, सीताराम पाण्डेय, आशुतोष कुमार, मंयक जायसवाल, दीपक कुशवाहा, रुपेश कुमार सिंह, श्याम सुंदर रजक, आशा किरण, रणविजय कुमार, खुर्शीद अहमद एवं अभिषेक सिंह सदस्य के रूप में शामिल हैं.