मंत्री सुमित सिंह पर भड़के CM नीतीश कुमार.

बोले- अरे बात कीजिएगा कि हमको सुनिएगा, विभाग में तेजी से काम कराइए, ध्यान से मेरी बात सुनिए.

सिटी पोस्ट लाइव : सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने एक मंत्री पर भड़क गये. सीएम नीतीश कुमार सोमवार को पटना के अधिवेशन भवन में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान सुमित सिंह मंच पर मौजूद लोगों से बात कर रहे थे.फिर क्या था मुख्यमंत्री नाराज हो गये.उन्होंने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री से कहा अरे आपस में बात करिएगा कि सुनिएगा..आपके सेक्रेटरी साहब तो सुन रहे हैं. आप नहीं सुन रहे हैं.सुनो हमारी बात. आपके पिताजी हमारे दोस्त थे. आप लोग कम आयु वाले हो..इसलिए ध्यान से सुनो और अपने विभाग में तेजी से काम कराओ.मुख्यमंत्री यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि सुमित सिंह जी आप हमारी बात पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. बतियाते रहते हैं. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का नाम बदले. विज्ञान प्रौद्योगिकी व तकनीकि शिक्षा विभाग नाम रखेंगे.

सीएम ने विभागीय मंत्री से कहा कि कैबिनेट में नाम बदलने का प्रस्ताव जल्दी से भेजिए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम हमेशा चाहते हैं कि नियुक्ति पत्र वितरण में और तेजी आए. पहले प्रदेश में हमारे यहां कम इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक संस्थान हुआ करता था. लेकिन, हम लोगों ने यह तय किया कि हर जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज होगा. इसके बाद 37 इंजीनियरिंग कॉलेज का भवन निर्माण करवाया जा चुका है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अगर हम लोग केंद्र में आएंगे तो आप का भी सम्मान बढ़ेगा. आप लोग और भी ज्यादा आगे बढ़ेंगे. खूब तरक्की करिएगा. उन्होंने कहा कि सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने में लगे हैं. विपक्षी एकता की बैठक सफल हो जाएगा तो आपका सम्मान और बढ़ेगा.