विधायक दल की बैठक में आमने-सामने हुए CM और RJD MLC.

विधायकों की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और RJD नेता सुनील कुमार सिंह के बीच बहस.

सिटी पोस्ट लाइव : महागठबंधन के विधायकों की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और RJD नेता सुनील कुमार सिंह के बीच बहस शुरू हो गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने  RJD  के विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह से कहा-आप भाजपा के संपर्क में हैं. न रहें. आप अमित शाह से मिले थे. आपके छपरा लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी  का टिकट लेने की कोशिश की चर्चा है. सुनील ने ऐतराज किया, इसे नकारा. कहा-मेरी सत्यनिष्ठा पर संदेह मुनासिब नहीं है.अमित शाह, सहकारिता मंत्री के रूप में सहकारिता से जुड़े हमारे कार्यक्रम में आए थे.

कहीं ये बहस बड़ा विवाद का कारण न बन जाए  उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सुनील को रोका, समझाकर चुप कराया. महागठबंधन के विधानमंडल दल की बैठक में सीएम ने सबको भाजपा की ‘गिद्ध दृष्टि’ व फालतू की बयानबाजी से बचने की नसीहत दी. उन्होंने, मांझी का उदाहरण देकर बताया कि भाजपा, कैसे पहले फुसलाती है, फिर नाश कर देती है. बैठक में मुख्यमंत्री का कहना था कि हम सब, केंद्र की भाजपा सरकार को हराने के महाअभियान में जुटे हैं. ऐसे में भाजपा से हमारे लोगों के संपर्क की बातें, आपस की बेतुकी तनातनी जैसे मसले, महाअभियान को कमजोर करेंगे. हमारी बुलंद एकजुटता हर हाल में दिखे.

सीएम ने कहा कि  भाजपा का ट्रैक रिकॉर्ड सबके सामने है. तोड़-फोड़, धोखेबाजी उसकी आदत है. बाकी राज्यों की तरह वह बिहार में भी अपनी इस आदत को साकार करने का प्रयास कर सकती है. हमें उसके ट्रैप में नहीं आना है. हम तो सबको पूरा सम्मान देते हैं. मगर यहां से भाजपा में गए लोग सिर्फ एक टिकट के लिए परेशान हैं.

गौरतलब है कि RJD MLC  सुनील ने शिक्षा मंत्री प्रो.चंद्रशेखर व शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के बीच विवाद के दौरान दो बयान दिए थे; जो सत्ता शीर्ष के खिलाफ माने गए. उन्होंने भवन निर्माण मंत्री डॉ.अशोक चौधरी को सीधे निशाने पर लिया था. मुख्यमंत्री का कहना था कि वे, सुनील से बात करना चाहते थे. लेकिन कई बार फोन करने के बावजूद वे नहीं आए.

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा-हमारे ‘भाजपा मुक्त भारत’ अभियान की कामयाबी के लिए आपस में बेकार की बातें न हों. यह हमारी एकजुटता के खिलाफ है. जब महागठबंधन व नीतिगत मामलों पर बोलने के लिए मैं और लालू प्रसाद जी अधिकृत हैं, तो बाकी लोग क्यों बोलते हैं?उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ  चार्जशीट पहला और आखिरी नहीं है. इसकी वजह से आप सभी वाकिफ हैं. भाजपा, हमें एकजुट नहीं रहने देना चाहती. बिहार में हमारे महागठबंधन का देश भर में संदेश फैला है. लोग मानने लगे हैं कि भाजपा को हराया जा सकता है.

RJD MLC SUNIL SINGH