UPSC में लेटरल एंट्री का चिराग पासवान ने किया विरोध..

सिटी पोस्ट लाइव : बीजेपी के सहयोगी दल एलजेपी (रामविलास) के सुप्रीमो और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सोमवार को आरक्षण का पालन किए बिना सरकारी पदों पर नियुक्तियों के किसी भी कदम की आलोचना की है.उन्होंने कहा कि वह केंद्र के साथ लेटरल एंट्री का मुद्दा उठाएंगे. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष ने कहा, “किसी भी सरकारी नियुक्ति में आरक्षण का प्रावधान होना ही चाहिए.. इसमें कोई किंतु-परंतु नहीं है. निजी क्षेत्र में कोई आरक्षण नहीं है और अगर सरकारी पदों पर भी इसे लागू नहीं किया जाता है… तो यह मेरे लिए चिंता का विषय है.

 

केंद्रीय मंत्री पासवान ने कहा कि सरकार के सदस्य के रूप में उनके पास इस मुद्दे को उठाने के लिए मंच है और वह इस मुद्दे को जरूर उठाएंगे. जहां तक ​​उनकी पार्टी का सवाल है, वह इस तरह के कदम के बिल्कुल भी समर्थन में नहीं है. गौरतलब है दें कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने पिछले शनिवार को अनुबंध के आधार पर लेटरल एंट्री मोड के माध्यम से भरे जाने वाले 45 पदों (संयुक्त सचिवों के 10 और निदेशकों/उप सचिवों के 35) का विज्ञापन दिया था.इसको लेकर सबसे पहले लालू यादव ने हल्ला बोला था .

CHIRAG PASWAN