बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे चिराग.

सिटी पोस्ट लाइव : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान अभी से विधान सभा चुनाव की तैयारी में जुट गये हैं.पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल में अपने नव-निर्वाचित सांसदों के सम्मान में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने  कहा कि 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव हम सब एकजुटत होकर लड़ेंगे और बड़ी जीत हासिल करेंगे.उन्होंने कहा कि  लोकसभा चुनाव में जीत के लिए विपक्षी दलों ने हर हथकंडे अपनाए. झूठ भी बोला.कभी आरक्षण तो कभी संविधान को लेकर झूठी अफवाह फैलाने का काम किया. इसका असर कई लोगों पर हुआ. उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों का चुनाव परिणाम इसका उदाहरण है.

 

चिराग ने पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने और उनकी चिंता करने का भरोसा दिया। साथ ही दायें-बायें करने वालों को चेतावनी भी दी.चिराग ने कहा कि हम इसमें पार्टी के लोगों की भूमिका की भी जांच करेंगे.उन्होंने 28 नवंबर को गांधी मैदान में पार्टी की रैली करने की घोषणा की. कार्यक्रम में पार्टी की ओर से कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की.इस मौके पर चिराग की मां रीना पासवान, सांसद वीणा सिंह, अरुण भारती, शांभवी चौधरी तथा राजेश वर्मा, पूर्व विधायक हुलास पांडेय एवं प्रधान महासचिव संजय पासवान समेत अन्य लोग मौजूद थे.

CHIRAG PASWAN