INDIA और NDA दोनों गठबंधन के वोटबैंक में सेंधमारी.

कर्पूरी ठाकुर के परिवार में प्रशांत किशोर ने की सेंधमारी, एक पूर्व मंत्री और पूर्व MLC भी आये साथ.

सिटी पोस्ट लाइव : प्रशांत किशोर के जन सुराज अभियान अब बिहार की राजनीति में अपना रंग दिखाने लगा है. रविवार को पटना के ज्ञानभवन में हुई जन सुराज अभियान की संगठनात्मक बैठक में प्रशांत किशोर के राजनीतिक अभियान से चार  बड़ी हस्तियाँ जुड़ीं. इनमें भारत रत्न पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की पोती डा. जागृति, बक्सर से पूर्व लोकसभा प्रत्याशी आनंद मिश्रा व पूर्व राजद विधान पार्षद रामबली सिंह चंद्रवंशी और पूर्व  मंत्री मोनाजीर हसन ने  जन सुराज की सदस्यता ग्रहण कर अभियान को अपना समर्थन दिया. तीनों जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) से प्रभावित होकर इस अभियान की सदस्यता ली.

ईन सभी चारों नेताओं  ने इस अभियान की सोच की प्रशंसा करते हुए कहा कि बिहार में जन सुराज के माध्यम से ही परिवर्तन लाया जा सकता है. चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर के जन सुराज अभियान को 2 अक्टूबर, गांधी जयंती पर एक राजनीतिक पार्टी का नाम दिया जाएगा. बिहार में एक अभियान के रूप में शुरू हुआ जन सुराज इस साल के अंत तक एक राजनीतिक दल के रूप में पंजीकृत हो जाएगा. प्रतिनिधित्व को व्यापक बनाने के उद्देश्य से प्रशांत किशोर ने जन सुराज बैनर के तहत अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) श्रेणी से कम से कम 75 उम्मीदवारों को मैदान में उतारने का अपना इरादा भी बताया है.

PRASHANT KISHOR