संसद का बजट सत्र आज से शुरू, हंगामे के आसार.

सिटी पोस्ट लाइव : संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहले दिन संसद में आर्थिक सर्वेक्षण और मंगलवार को केंद्रीय बजट पेश करेंगी. यह सत्र 12 अगस्त तक प्रस्तावित है. इस दौरान 19 बैठकें होनी हैं.सद सत्र से पहले सरकार द्वारा रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी.. इस बैठक में कांग्रेस ने विपक्ष के लिए लोकसभा उपाध्यक्ष का पद मांगा, साथ ही नीट सहित अन्य परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक का मुद्दा उठाया. बैठक में संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू ने जब दोनों सदनों को सुचारू रूप से चलाने के लिए हर पार्टी से सहयोग मांगा , तो कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने साफ शब्दों में कहा कि विपक्ष को भी संसद में मुद्दे उठाने की अनुमति दी जानी चाहिए.

 

सर्वदलीय बैठक में समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामगोपाल यादव ने कांवड़ मार्ग पर स्थित भोजनालयों को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी उस विवादित निर्देश का मुद्दा उठाया. इसके तहत उनसे मालिकों के नाम दुकान के आगे लिखने का आदेश दिया गया है.वाईएसआर कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश में टीडीपी सरकार द्वारा उसके नेताओं को कथित तौर पर निशाना बनाए जाने के बारे में बात की और केंद्र से हस्तक्षेप की मांग की. बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई और संसदीय कार्य मंत्री रिजीजू ने इसका संचालन करते नजर आए.

Monsoon Session 2024