पटना पहुंची बीजेपी की 4 सदस्यीय जांच टीम.

डाकबंगला का किया निरीक्षण, घायल सांसद सिग्रीवाल से की मुलाकात, 3 बजे टीम करेगी प्रेस वार्ता .

सिटी पोस्ट लाइव : विधान सभा मार्च  के दौरान हुए लाठीचार्ज के मामले की जांच शुरू हो गई है.सरकार भी अपने स्तर पर जांच करवा रही है और बीजेपी भी .पटना में प्रदर्शन के दौरान बीजेपी नेता की मौत मामले की जाँच के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तरफ से चार सदस्यीय टीम बनाई है. बीजेपी की चार सदस्यीय टीम दिल्ली से  पटना पहुंची है. इस टीम में रघुवर दास, मनोज तिवारी, सुनीता दुग्गल, विष्णु दयाल राम शामिल हैं. यह टीम सबसे पहले स्टेट गेस्ट हाउस से निकल कर पटना के डाकबंगला चौराहे पर जांच के लिए पहुंची. यहां लोगों से बातचीत कर निरीक्षण किया. आस पास के दुकान वालों से भी पूछताछ की.

 

डाकबंगला चौराहे से यह टीम पैदल गांधी मैदान कि तरफ बढ़ी. गांधी मैदान से सीधा यह टीम पटना के पीएमसीएच पहुंची. पीएमसीएच में घायलों से मुलाकात कर सीधा आईजीएमएस के लिये रवाना हो गए. आईजीएमएस में यह टीम वाई+ सिक्योरिटी में होने के बाद भी लाठीचार्ज में घायल हुए जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से मिली और उनसे बातचीत की.केंद्रीय जांच टीम निरीक्षण के बाद बीजेपी कार्यालय पहुंचकर घायलों से मुलाकात करेगी. उसके बाद 3 बजे केंद्रीय टीम के सदस्य प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.उसके बाद टीम जहानाबाद के लिए रवाना होगी. जहानाबाद में मृतक विजय सिंह के गांव कल्पा जायेगी.

BJP TEAM