सिटी पोस्ट लाइव : लोकसभा चुनाव में औरंगाबाद से RJD के प्रत्याशी अभय कुमार सिन्हा उर्फ अभय कुशवाहा के विरुद्ध बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है. बुधवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त, बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ औरंगाबाद के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष बीजेपी ने आदर्श अचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज करवाया है.शिकायत में कहा गया है कि अभय कुशवाहा ने इंटरनेट मीडिया पर अपनी जाति के आधार पर वोट देने की अपील की है. फेसबुक एवं एक्स पर वीडियो अभय कुशवाहा ने पोस्ट किया है.
शिकायत में इंटरनेट मीडिया पर वायरल पोस्टर की प्रति भी संलग्न की गई है.शिकायत में कहा गया है कि ऐसा किया जाना न सिर्फ जन प्रतिनिधि कानून, 1951 की धारा 123(3) का उल्लंघन है बल्कि आइपीसी की धारा 171(सी) के साथ 171(एफ) का भी उल्लंघन है. शिकायत बीजेपी न्यायिक मामले के राज्य प्रमुख वरीय अधिवक्ता एसडी संजय ने दर्ज करवाया है.