एलजेपी की वैशाली सीट पर BJP नेता का दावा.

टिकेट नहीं मिला तो दे दी है चेतावनी, कहा- मुजफ्फरपुर-वैशाली में जिताने-हराने की रखते हैं ताकत.

सिटी पोस्ट लाइव :बीजेपी नेता पूर्व विधायक अजीत कुमार ने वैशाली लोक सभा सीट पर दावा कर दिया है.उन्होंने मोदी की तारीफ़ तो की है लेकिन ईशारों ईशारों में पार्टी को ये चेतावनी भी दे दी है कि अगर उनका टिकेट कटा तो अपने ईलाके के की सीटों का रिजल्ट बदल सकते हैं.गौरतलब है कि अभी वैशाली से वीणा देबी सांसद हैं.एलजेपी (रामविलास ) से चुनाव जीती थीं और बाद में पार्टी टूटने पर एलजेपी (परस) के साथ चली गई थीं.अब  पशुपति पारस को छोड़कर    चिराग पासवान की पार्टी से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं.

 

गौरतलब है कि वैशाली सीट एलजेपी की है.लेकिन इस सीट पर दावा कर रहे हैं बीजेपी नेता अजीत कुमार.उनके तेवर बागी हो चुके हैं.पार्टी से टिकेट नहीं मिलने पर वो मैदान में निर्दल या दुसरे दल से उतर सकते हैं.उन्होंने पार्टी को चेतावनी दे दी है कि उनका प्रभाव मुजफ्फरपुर, वैशाली लोक सभा के 6 विधान सभा क्षेत्रों में है.वो इन क्षेत्रों से पार्टी को जिताने की ताकत रखते हैं.

AJIT KUMARBJP LJP