बीमा भारती को RJD में मिली बड़ी जिम्मेदारी.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : लोक सभा और विधान सभा चुनाव हार जाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाक़ात करनेवाली रुपौली विधानसभा की पूर्व एमएलए बीमा भारती को तेजस्वी यादव ने बड़ी जिम्मेवारी दे दी है. उन्हें राष्ट्रीय जनता दल का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. बीमा भारती जिन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान जनता दल यूनाइटेड से इस्तीफा देकर आरजेडी की सदस्यता ग्रहण की थी.गौरतलब है उनके फिर से जेडीयू में आने की अटकलें लगाईं जा रही हैं.

प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर उन्होंने आरजेडी  के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का आभार व्यक्त करते हुए भारती ने कहा कि जिस विश्वास के साथ पार्टी ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है, वह उस पर पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करेंगी. बीमा भारती ने राजद को पूरे प्रदेश में और मजबूत करने का संकल्प भी व्यक्त किया. बीमा भारती की इस नियुक्ति से पूरे रुपौली विधानसभा क्षेत्र के राजद कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है.

TAGGED:
Share This Article