बिहार-झारखण्ड को भी मिलेगी बुलेट ट्रेन.

सिटी पोस्ट लाइव : गुजरात के बाद अब दिल्ली, लखनऊ,वाराणसी, बक्सर, आरा, पटना, जेहानाबाद और गया से होकर बुलेट ट्रेन दौडाने की योजना बन गई है. वाराणसी से पटना के रास्ते हावड़ा के बीच 750 यात्रियों की क्षमता वाली बुलेट ट्रेन चलेगी. बुलेट ट्रेन पटना, आरा, बक्सर, जहानाबाद और गया में रुकेगी. पटना जिले में फुलवारीशरीफ एम्स के पास स्टेशन का निर्माण होगा. इसके अलावा बिहार के बक्सर, भोजपुर, जहानाबाद, गया, झारखंड के कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह, धनबाद और पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान, पूर्वी बर्धमान, हुगली, हावड़ा, कोलकाता में ट्रेन रुकेगी.

 

बुलेट ट्रेन के लिए राजधानी पटना में 60.90 किमी एलिवेटेड ट्रैक का निर्माण होगा. इसके लिए 135.06 हेक्टेयर जमीन की जरूरत है. दिल्ली-हावड़ा के बीच वर्ष 2029 तक बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारी है. दो फेज में ट्रैक का निर्माण होगा. पहले फेज में वाराणसी से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, आरा, बक्सर, पटना, गया से हावड़ा तक एलिवेटेड ट्रैक का निर्माण होगा. दूसरे फेज में दिल्ली से वाराणसी तक निर्माण होगा. नेशनल हाईस्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा वाराणसी से हावड़ा तक की DPR अगले साल तैयार की जाएगी. इसके लिए सर्वे एजेंसी चयन करने की प्रक्रिया चल रही है और जनवरी से सर्वे होगा.

BULLET TRAIN