आचार संहिता उल्लंघन मामले में मीसा भारती को जमानत.

लोकसभा चुनाव के दौरान 20-25 गाड़ियों के साथ रोड शो करने का है मिसा भारती पर आरोप .

सिटी पोस्ट लाइव :राज्यसभा सांसद मीसा भारती आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में दानापुर व्यवहार न्यायालय से जमानत मिल गई है.शनिवार को व्यवहार न्यायालय के प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रिया कुमारी के न्यायालय में जमानत के लिए उनकी ओर से वरीय अधिवक्ता शिव कुमार यादव ने अपना पक्ष रखा.उन्होंने बताया कि मनेर थाना कांड संख्या 216/19 में लोकसभा चुनाव के दौरान बीस पच्चीस गाड़ियों के साथ रोड शो करने का आरोप लगाया गया था.

 सांसद मीसा भारती ने नियमित जमानत के लिए न्यायधीश के समक्ष पेश होकर  अपना पक्ष रखा. न्यायधीश ने दस हजार के मुचलके पर उन्हें जमानत दे दी.पेशी के बाद बाहर निकली सांसद मीसा भारती ने कहा कि महागठबंधन बिहार की सभी चालीस सीटें जीतेगा. प्रधानमंत्री मोदी का आजतक एक भी घोषणा पूरा नहीं हुआ. उधर न्यायालय में सांसद के आने की सूचना पर पूर्व जिला पार्षद ओमप्रकाश राय, केडी यादव, बिजय यादव समेत कार्यकर्ता पहुंचे.

MISA BHARTI