पोस्टर के जरिए महागठबंधन सरकार पर हमला.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में सियासी हलचल बढ़ी हुई है.इस बीच बीजेपी दफ्तर के बाहर लगा एक poster चर्चा का विषय बन गया है. इस पोस्टर के जरिए महागठबंधन की सरकार पर सियासी वार किया गया है.ये पोस्टर भाजपा कार्यालय के बाहर लगाए गए हैं.इसमें लिखा है 2024 का रण भ्रष्टाचार में लिप्त दलों का गठबंधन बनाम जनता के दिलो का गठबंधन है. पोस्टर में वेरिफाइड़ महागठबंधन बनाम सर्टिफाइड जन सेवक भी लिखा गया है.

इस पोस्टर के ठीक बगल में एक और पोस्टर लगा है.इसमें लिखा है कि भाजपा की तरफ से 13 जुलाई को विधानसभा मार्च होगा और अपराधियों और भ्रष्टाचारियों की सरकार जवाब दो. पोस्टर के जरिए 10 लाख नौकरी, सीटेट-एसटेट की नियुक्ति जैसे कई मामलों के जरिए बीजेपी ने महागठबंधन सरकार पर वार किया है. गौरतलब है कि  शिक्षक बहाली को लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों लगातार प्रदर्शन जारी है. इसको लेकर अब बीजेपी 13 जुलाई को विधानसभा मार्च करनेवाली है.

Share This Article