सिटी पोस्ट लाइव :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी के नाराज चल रहे नेताओं को अपनी चुनाव की टीम में जगह दे दी है.गौरतलब है कि विधान सभा चुनाव 2025 को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पांच टीमें बनाईं थी.लेकिन जैसे ही लिस्ट जारी की गई वैसे ही कई नेताओं की नाराजगी की खबरें अंदरखाने से आने लगी थीं. लेकिन बात बिगड़ने से पहले ही मुख्यमंत्री ने स्थिति संभाल ली है. पार्टी ने दो और टीमों की घोषणा कर दी है जिसमें कई नाराज नेताओं को शामिल कर लिया गया है. ईन दो नई टीमों में पार्टी के नाराज चल रहे नेताओं को जगह दी गई है.
दो नई टीम जो बनाई गई है उसमें एक टीम की अगुवाई वरिष्ठ नेता विजेंद्र यादव कर रहे हैं. इनकी टीम में नरेंद्र नारायण यादव, देवेश चन्द्र ठाकुर, आलोक सुमन, दिलेश्वर कामत, ग़ुलाम रसूल, संतोष कुशवाहा, लक्ष्मेश्वर राय, श्वेता विश्वास हैं. दूसरे टीम की अगुवाई अशोक चौधरी कर रहे हैं, जो पहले रामनाथ ठाकुर की टीम में थे. लेकिन, अब उनकी अगुवाई में टीम बनी है. इस टीम में मंत्री सुमित सिंह, संजय सिंह, खालिद अनवर, संजीव श्याम सिंह, अजीत चौधरी, रीना यादव, भगवान सिंह कुशवाहा और कौशलेन्द्र शामिल हैं.जाहिर है अशोक चौधरी पार्टी में सही जगह लेने में कामयाब हो गये हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीतियों बनाने और उसके ऊपर काम करने के लिए नीतीश कुमार ने पहले पांच टीम बनाई थी . पहली टीम को लीड जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा कर रहे हैं. दूसरी टीम की अगुवाई जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, एक टीम उमेश सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में बनी जबकि ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के नेतृत्व में चौथी और पांचवीं टीम का नेतृत्व केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर कर रहे थे. इस टीम में ललन सिंह, विजेंद्र यादव और महेश्वर हजारी, खालिद अनवर, गुलाम गौस से लेकर भगवान सिंह कुशवाहा और संतोष कुशवाहा जैसे बड़े नेता नहीं थे. अब नई टीम बनाकर पार्टी के भीतर नाराजगी को कुछ करने की कवायद की गई है.