झंझारपुर में 16 सितंबर को अमित शाह की जनसभा.

चुनाव की तैयारी शुरू, गृह मंत्री अमित शाह का पिछले तीन महीने के अंदर यह दूसरा कार्यक्रम है.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी जनसभा की शुरुआत करने जा रही है. गृह मंत्री अमित शाह16 सितंबर को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. बिहार के मधुबनी जिला के झंझारपुर में उनकी चुनावी सभा होनी है.गृह मंत्री और बीजेपी के रणनीतिकार अमित शाह बिहार के झंझारपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. झंझारपुर विधान सभा  बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा का यह क्षेत्र है. वे युवा और काफी ऊर्जावान नेता है. बीजेपी के पहले नीतीश कुमार के करीबी रहे हैं. जदयू कोटे से मंत्री रहे हैं. नीतीश मिश्रा उद्योग, ग्रामीण विकास जैसे अति महत्वपूर्ण विभाग के मंत्री भी रहे हैं. झंझारपुर नीतीश मिश्रा का गढ़ माना जाता है.

 

गृह मंत्री अमित शाह का पिछले तीन महीने के अंदर यह दूसरा कार्यक्रम है. इसके पहले वे 29 जून को लखीसराय पहुंचे थे. तब उन्होंने लालू, नीतीश और विपक्षी दलों के अन्य नेताओं पर जोरदार हमला बोला था. लखीसराय से उन्होंने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के गढ़ मुंगेर लोकसभा अंतर्गत लखीसराय में जनसभा को संबोधित किया था. गृह मंत्री अमित शाह पटना से बीएसएफ के हेलीकाप्टर  से लखीसराय पहुंचे थे.इधर, अमित शाह के दौरे को लेकर बयानबाजी भी शुरू हो गई है. बिहार में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अमित शाह के बिहार दौरे पर कहा है कि वे 365 दिन बिहार में रहे. कुछ नहीं होने वाला है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि हमारा कुछ नही बिगड़ने वाला है.

amit shah