3 बाहुबली बने नीतीश सरकार के लिए संकटमोचक.

सिटी पोस्ट लाइव : तीन बाहुबलियों ने नीतीश सरकार को बचा लिया.जेल में बाहुबली नेता अनंत सिंह की पत्नी RJD विधायिका नीलम देबी , बाहुबली नेता आनंदमोहन के बेटे RJD विधायक चेतन आनंद और बाहुबली नेता RJD विधायक प्रहलाद यादव  ने आखिरी क्षण में खेला कर दिया.सूत्रों के अनुसार  उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, पूर्व मंत्री अशोक चौधरी और राजग के घटक दलों के सभी प्रभावशाली नेता विधायक प्रबंधन में जुटे थे, लेकिन उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा और जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने राज्य सरकार के लिए संकटमोचक की भूमिका निभाई. तीन विधायकों को मैनेज कर तेजस्कीवी यादव के खेला को नाकाम कर दिया. चेतन आनंद, नीलम सिंह और प्रहलाद यादव के आते ही राजग के बागी विधायकों के होश उड़ गए. उन्होंने सरकार के विरोध का इरादा छोड़ दिया.

प्रहलाद यादव और नीलम देवी को सत्तारूढ़ दल में लाने में विजय सिन्हा की महत्वपूर्ण भूमिका है. नीलम देवी ने जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी से भी संपर्क किया था. उन्हीं के साथ मुख्यमंत्री से मिलने गई थी. जबकि प्रहलाद यादव को विजय सिन्हा मुख्यमंत्री के पास लेकर गए.शिवहर के राजद विधायक चेतन आनंद पहले से जदयू के करीब रहे हैं. उनकी मां और पूर्व सांसद लवली आनंद ने जदयू नेतृत्व को मदद का आश्वासन दिया था. इस समय चेतन आनंद को अपने पिता आनंद मोहन की रिहाई के मामले में भी सरकार की मदद चाहिए.सूर्यगढ़ा के राजद विधायक प्रहलाद यादव बालू के कारोबार से जुड़े कई मामलों में कानूनी तौर पर फंसे हुए हैं. जबकि मोकामा की विधायक नीलम देवी के पति अनंत सिंह सजायाफ्ता हैं और जेल में बंद हैं.ईन तीनों बाहुबलियों ने नीतीश सरकार को बचा लिया.

NITISH GOVERNMENT