मुस्लिमों से नहीं करें खरीददारी:गिरिराज .

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : एकबार फिर से केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बड़ा विवादित बयान दिया है.आज मोतिहारी में एक सभा में गिरिराज सिंह ने देश में अल्पसंख्यकों की बढती आबादी पर चिंता जताते हुए यहाँ तक कह दिया कि ऐसे ही आबादी बढती रही तो खाने के लाले पड़ जायेगें .गिरिराज सिंह यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने अल्पसंख्यकों से   कोई भी सामान की खरीददारी नहीं करने की अपाल हिन्दू समाज से कर दी.उन्होंने ईशारे ईशारे में हिन्दू समाज के लोगों से मुस्लिम दुकानदारों और व्यापारियों के बहिष्कार की मांग कर दी.

 

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही JDU के सीतामढ़ी से सांसद देवेश्चंद ठाकुर ने किसी भी मुस्लिम और यादव समाज के लोगों का काम नहीं करने का ऐलान कर दिया था.देवेश्चंद ठाकुर ने कहा कि मुस्लिम और यादव समाज के लोगों ने उन्हें वोट नहीं दिया है इसलिए वो उनका कोई काम नहीं करेगें.इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने यहाँ तक कह दिया था कि नीतीश कुमार ने भले मुस्लिम समाज के लिए बहुत कुछ किया है लेकिन मुस्लिम फिर भी JDU को वोट नहीं देते हैं.विपक्ष NDA के सांसदों के इस तरह के बयान को नफ़रत की राजनीति करार दिया है.विपक्ष का आरोप है कि नीतीश कुमार और बीजेपी के नेता मुस्लिम और यादव विरोध हैं.

Share This Article