बाढ़-सुखाड़ के पूर्व की तैयारियों पर CM की समीक्षा बैठक.

सिटी पोस्ट लाइव : भीषण गर्मी से बिहार बेहाल है.मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीएम हाउस स्थित संकल्प कक्ष में संभावित बाढ़ और सुखाड़ के पूर्व की तैयारियों पर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की. इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक भी जुड़े.मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी विभाग व जिलों के डीएम बाढ़ और सुखाड़ को लेकर अलर्ट रहें. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग निरंतर पूरी स्थिति की मॉनिटरिंग करते रहें. कहां क्या-क्या करने की जरूरत है इस पर काम हो ताकि लोगों को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो.भूजल स्तर पर नजर रखें व पेयजल का इंतजाम रहे। हर घर नल का जल योजना के माध्यम से लोगों को शुद्ध पेयजल मिलता रहे इसे सुनिश्चित किया जाए. जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत जल संरक्षण को लेकर जो कार्य हो रहे हैं उसकी सतत निगरानी होती रहे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष गर्मी अधिक है. जिलाधिकारी अपने-अपने जिले का आकलन कर यह देखें कि सभी तैयारियां पूरी है या नहीं. वे क्षेत्र में जाएं और लोगों से बात करें. पिछले वर्षों में आपदा की स्थिति में जो काम हुआ था उसका भी ध्यान रखें. आपदा से निपटने की कार्य योजना बनाएं. अंतरविभागीय समन्वय बनाकर काम करने से लोगों को सुविधा मिलेगी.मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में भारत मौसम विज्ञान विभाग, पटना के निदेशक ने वर्षापात पूर्वानुमान की जानकारी दी. यह बताया कि दो-तीन दिनों में मानसून आने की संभावना है. सभी जिलों में बारिश होगी. आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने एक प्रेजेंटेशन के माध्यम से संभावित बाढ़ और सुखाड़ को ले की गयी तैयारियों के बारे में जानकारी दी.